मिसाल न्यूज़
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की समाजहितकारी मंशा के अनुरूप मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छग राज्य विद्युत पावर वितरण कम्पनी के माध्यम से संचालित अभिनव योजना पीएम सूर्यघर योजना का लाभ उठाने की अपील महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षदों से की है। महापौर ने सभी पार्षदों से अपने-अपने घरों में सोलर पैनल छग विद्युत पावर वितरण कम्पनी के माध्यम से लगवाकर राष्ट्रहित में विद्युत की बचत करने का सकारात्मक सन्देश देने की अपील की है। साथ ही अपने-अपने वार्ड क्षेत्र के सभी नागरिकों को पीएम सूर्यघर योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने हेतु जागरूक बनाने की अपील की है।

