मिसाल न्यूज़
दिलेश साहू-अनिकृति चौहान स्टारर छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ कल 4 मार्च को छत्तीसगढ़ के 40 सिनेमाघरों एवं मल्टीप्लेक्स में एक साथ रिलीज़ होने जा रही है। किसी छत्तीसगढ़ी फ़िल्म का एक साथ इतने सारे सेंटरों में रिलीज़ होना अपने आप में रिकॉर्ड बनने जा रहा है। ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है। इस फ़िल्म के निर्माता पवन तातेड़ एवं निर्देशक अभिषेक सिंह हैं। अन्य प्रमुख कलाकार रजनीश झांझी, अनिल शर्मा, अंजलि सिंह, उर्वशी साहू, संतोष निषाद, नकुल महलवार, निशांत उपाध्याय, अंशुल अवस्थी, राशि पांडे, टिंकू जिया, राजू नागरची एवं अमित सिंह हैं। कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय ने की है। संगीत सुनील सोनी का है। ‘मैं दिया तैं मोर बाती’ का ट्रेलर काफ़ी सराहा जा रहा है।
निर्देशक अभिषेक सिंह की यह दूसरी फ़िल्म होगी। इससे पहले वे छत्तीसगढ़ी में ही दबंग दरोगा फ़िल्म निर्देशित कर चुके हैं। निर्माता पवन तातेड़ ने बताया की फिल्म ३ गाने एवं ट्रेलर जो पहले ही यू ट्यूब पर रिलीज़ हो चुके दर्शकों दवारा काफ़ी पसंद किये जा रहे हैं। पहला गाना चिकारा -चिकारा एस आर के म्यूजिक सीजी चैनल से जारी हुआ। फ़िल्म को मनीष मानिकपुरी ने एडिट किया है। वीएफएक्स प्रवीर दास ने किया है। कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय एवंं चंदन दीप की है। कैमरे में कमाल दिखाया है सिद्धार्थ सिंह व रजत सिंह ने। डायरेक्शन टीम में कौशल उपाध्याय व अनुपमा मनहर का विशेष सहयोग रहा। इस फ़िल्म के वितरक तरूण सोनी (माॅं फिल्म्स) हैं।