मिसाल न्यूज़
जाने-माने चरित्र अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट’ से एक बार फिर दर्शकों की धड़कनें तेज करने आ रहे हैं। यह फ़िल्म 29 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है। पुष्पेंद्र सिंह कहते हैं- “मिस यू मोर स्वीट हार्ट पुर्नजन्म पर आधारित है। इंटरवेल के पहले और इंटरवेल के बाद दोनों में एकदम डिफ्रेंट देखने मिलेगा। दोनों पार्ट दर्शकों को बांधे रखेंगे। ये कह सकता हूं कि ‘मिस यू मोर स्वीट हार्ट में’ एक टिकट पर दो फ़िल्मों का आनंद मिलेगा।”
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत के दौरान पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि “मिस यू मोर स्वीट हार्ट में मेरा करैक्टर गांव के दाऊ जैसा है, जो कि हीरोइन का पिता है। इस फ़िल्म में मेरे किरदार को आप जवानी से लेकर बूढ़ापे तक में देखेंगे। तम्बी (जॉनसन अरुण) एवं प्रोड्यूसर शेखर चौहान ने मिलकर यह फ़िल्म डायरेक्ट की है। शेखर के बेटे भूपेश चौहान इस फ़िल्म के हीरो हैं जिनके अपोजिट टैलेंटेड एक्ट्रेस इशिका यादव हैं। इससे पहले इशिका सुंदरानी प्रोडक्शन की एक फ़िल्म कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने कमाल का काम किया है। प्रोड्यूसर शेखर चौहान के बारे में यह ज़रूर कहना चाहूंगा कि उनका हर प्रोजक्ट बिना किसी टेंशन के पूरा होता है। उनकी दूसरी ख़ासियत यह है कि अपनी फ़िल्म में नये कलाकारों को मौका देते हैं। उनकी इससे पहले कि उनकी ‘त्रिवेणी’ और ‘मया होगे रे’ देख लीजिए। दोनों ही फ़िल्मों में बहुत से चेहरे नये थे। भूपेश में अपने पिता की स्पष्ट छाप है। वह भी शेखर की तरह किसी भी समय खाली नहीं बैठते। पिता-पुत्र दोनों छत्तीसगढ़ी सिनेमा में काफ़ी कुछ बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए हैं। पुर्नजन्म जैसी कहानी पर फ़िल्म बनाना दूसरों से इनकी अलग कोशिश ही मानी जा सकती है।”