मिसाल न्यूज़
12 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘माटी पुत्र’ में अंजलि सिंह हीरो शिवा साहू की मां की भूमिका में नज़र आएंगी। अंजलि सिंह कहती हैं कि “माटी पुत्र का टॉपिक ऐसा है जिसे अब तक किसी और ने नहीं छुआ है। इसलिए कह सकती हूं कि यह औरों से अलग हटकर फ़िल्म है।“
‘मिसाल न्यूज़’ से अंजलि सिंह ने कहा कि “माटी पुत्र फ़िल्म का बेस गांव है। इसमें ड्रामा और एक्शन तो है ही हर कलाकार ने अपना 100% दिया है। मनोज जोशी इस फ़िल्म में मेरे पति के रोल में हैं। ‘ले सुरु होगे मया के कहानी’ के बाद मैं और मनोज जोशी ‘माटी पुत्र’ में फिर आ रहे हैं। इस फ़िल्म में हीरो शिवा साहू को देखकर ऐसा लगेगा नहीं कि उसकी पहली फ़िल्म है। हीरोइन मुस्कान साहू की बात करूं तो उसने अपनी पिछली हर फ़िल्म में खुद को बेहतर साबित किया है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में दर्शक जिन एक्ट्रेस को अच्छे से पहचानते हैं मुस्कान उनमें से एक है। वैसे तो ‘माटी पुत्र’ के सारे गाने यू ट्यूब पर ख़ूब देखे जा रहे हैं लेकिन “अमरैया…” सबसे ज़्यादा पसंद किया जा रहा है। चूंकि फ़िल्म में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच भारी संघर्ष दिखाया गया है अतः एक्शन सीन के लिए साउथ से फाइट मास्टर बुलवाए गए। फाइट मास्टर ने ऐसे-ऐसे एक्शन सीन क्रियेट किए हैं जिन्हें देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा कहां से कहां पहुंच गया है। पूरी फ़िल्म राजनांदगांव के आसपास गांवों में शूट हुई है। हर फ्रेम में फ़िल्म अच्छी से अच्छी नज़र आए इसके लिए निर्माता ने बजट में कहीं कोई कमी नहीं की। जब कोई मुझसे यह सवाल करेगा कि आप की खुद की तीन पसंदीदा फ़िल्में कौन सी हैं बताएं मेरे ज़वाब में एक नाम ‘माटी पुत्र’ ज़रूर होगा।“