‘विकसित भारत वैश्विक शांति’ पर विमर्श 30 जनवरी को

मिसाल न्यूज़

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच- आरएसजेएम (Forum for Awareness of National Security – FANS) व्दारा 30 जनवरी को अपराह्न 3 बजे सम्मेलन केंद्र, गेट नंबर 4, वनस्पति विज्ञान विभाग के करीब नॉर्थ कैम्पस डीयू में ‘विकसित भारत वैश्विक शांति’ पर विमर्श का आयोजन किया जा रहा है।  मुख्य वक्ता पद्मश्री प्रोफेसर जे.एस. राजपूत होंगे। आशीर्वाद वचन आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं आरएसजेएम के मार्गदर्शक डॉ. इंद्रेश कुमार देंगे। इस अवसर पर द्विभाषी त्रैमासिक शोध पत्रिका लोक सम्भाषण का विमोचन भी होगा।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि ले. जे. सुरेश भट्टाचार्या, प्रो. बलराम पाणि डीन ऑफ कॉलेजेज डीयू संपादक एवं गोलोक बिहारी राय, नट. महासचिव (संगठन), आरएसजेएम तथा विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शाहिद अख्तर, सदस्य, नेट कमीशन फॉर माइनॉरिटी एडू इंस्टीट्यूट, डॉ. हिमांशु कुमार बोस, रजिस्ट्रार इग्नू, डॉ. पूजा व्यास, निदेशक आईसीपीआर, प्रो. ए.के. भागी डूटा अध्यक्ष और प्रो वीएस नेगी, महासचिव, एनडीटीएफ होंगे।समन्वयक प्रो. बी.डब्ल्यू. पांडे डीन ऑफ वर्क्स दिल्ली विश्वविद्यालय होंगे।

आरएसजेएम सामाजिक-आर्थिक, भू-राजनीतिक रणनीतियों और समकालीन discourse के लिए एक सामाजिक संगठन है। 25 दिसंबर 2014 को, FANS की स्थापना एक राष्ट्रीय थिंक टैंक के रूप में की गई थी, जिसमें विद्वानों, विशेषज्ञों और सरकारी संस्थानों और सेना के सेवानिवृत्त कर्मियों को शामिल किया गया था। आरएसजेएम आंतरिक और बाह्य सुरक्षा, अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध, रक्षा, सैन्य रणनीति, वैश्विक शांति और समृद्धि, आतंकवाद, माओवाद, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मनोवैज्ञानिक युद्ध पर केंद्रित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *