मिसाल न्यूज़
रायपुर। सतत् जन सेवा में लगे रहने वाले जन नेता छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आज 1 मई को जन्म दिन था। बीती रात से ही उनके निवास पर जन्म दिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान दर्जनों केक काटे गए। भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी तरल सोलंकी की तरफ से 65 केक कटवाए गए। मिठाईयां बांटी गई और बृजमोहन अग्रवाल को बधाईयां दी जाती रही। बृजमोहन अग्रवाल के चाहने वालों ने राजधानी रायपुर में जगह जगह विशेष आयोजन किए। चंगोराभाठा में बृजमोहन अग्रवाल को लड्डुओं से तौला गया। तो वहीं सिविल लाइन मंडल के अंतर्गत पं. भगवती चरण वार्ड के बैरनबाजार हनुमान मंदिर के पास जन्म दिन पर शरबत वितरण किया गया। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजू नारायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व में आकाशवाणी काली मंदिर में उनकी दीर्घायु जीवन के लिए हवन पूजन किया गया।