मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम ने आज पंडरी क्षेत्र में दो बड़े बकायादारों की दुकानों को सील करने की कार्रवाई की। कार्रवाई निगम की जोन 3 टीम व्दारा की गई।
महात्मा गांधी वार्ड स्थित शुभ कदम संस्थान व्दारा 4 लाख 81 हजार 926 रुपये बकाया संपत्ति कर की राशि जमा नहीं की गई थी। इसी तरह पंडरी कपड़ा मार्केट में अतिउर रहमान व्दारा 3 लाख 87 हजार 816 रुपये संपत्ति कर की राशि जमा नहीं की गई थी। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के आदेशानुसार अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता और उपायुक्त आर. के. डोंगरे के निर्देश पर जोन 3 कमिश्नर सुश्री प्रीति सिंग तथा सहायक राजस्व अधिकारी महादेव रक्सेल के नेतृत्व में टीम ने आज दोनों दुकानों के शटर पर ताला जड़ दिया।