मिसाल न्यूज़
रायपुर। रिंग रोड से लगे तथा कैनाल लिंकिंग रोड के बाजू स्थित कांशीराम शर्मा नगर में जर्जर हो चुके 225 मकानों में निवासरत् परिवारों का व्यवस्थापन मठपुरैना में बने प्रधानमंत्री आवासों में करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने अधिनस्थ अफसरों को दिए हैं।
बताया जाता है कि ये 225 मकान जर्जर हो चुके हैं। मिगम कमिश्नर ने आज गुरू घासीदास वार्ड पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा , अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता दिनेश सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में पंडित कांशीराम शर्मा नगर के मकानों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। निगम कमिश्नर ने मकानों को जर्जर पाया। उन्शीहोंने अधिनस्घ्रथ अफसरों से शीघ्र ही इन मकानों में रहने वाले परिवारों के व्यवस्थापन की कार्यवाही करने कहा । कांशीराम शर्मा नगर में रहने वालों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मठपुरैना में निर्मित पक्के मकानों में व्यवस्थापित किये जाने पर स्थल पर अपनी सहमति व्यक्त की।