मिसाल न्यूज़
प्रोड्यूसर मोहित साहू व्दारा निर्मित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘चंदा मामा’ में अनिरुद्ध ताम्रकार हीरो दिलेश साहू के जीजा के किरदार में नज़र आएंगे। अनिरुद्ध के अपोजिट नज़र आएंगी अंजलि ठाकुर। ‘चंदा मामा’ 4 अक्टूबर को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होने जा रही है। अनिरुद्ध कहते हैं- “चंदा मामा के हर प्रेम में काफ़ी मेहनत हुई है। इसके बहुत से डायलॉग इतने बेहतरीन बन पड़े हैं जिन पर तालियां पड़ेंगी।“
‘मिसाल न्यूज़’ से बातचीत करते हुए अनिरुद्ध ताम्रकार ने कहा कि “मैं तो थियेटर आर्टिस्ट हुआ करता था। फ़िल्मों में आना किसी बड़े सपने के सच होने जैसा है। सौभाग्यशाली हूं कि प्रोड्यूसर मोहित साहू जी के प्रोडक्शन हाउस एन. माही फ़िल्म्स में कहीं पर मेरा भी छोटा सा स्थान है। एक दिन अचानक मोहित जी का फोन आया कि तूम्हें ‘चंदा मामा’ करना है। मेरा शुरु से विश्वास रहा है कि मोहित जी मेरे बारे में जो भी सोचेंगे बड़ा ही सोचेंगे और ‘चंदा मामा’ मेरे लिए एक बड़ा अवसर रहा। वैसे तो कुछ फ़िल्में पहले कर चुका हूं लेकिन मुझे अपने आप में पूरा यक़ीन है कि ‘चंदा मामा’ में अलग से पहचाना जाउंगा। पाजिटिव रोल है। इस फ़िल्म की कहानी दिलेश, मेरे, अंजलि ठाकुर एवं बाल कलाकार अंश के इर्द-गिर्द घूमती है। फ़िल्म के शूट पर जाने से पहले सभी प्रमुख कलाकारों के लिए तीन दिनों का वर्क शॉप रखा गया था, जिसमें डायरेक्टर अभिषेक सिंह जी एवं कोरियोग्राफर मनोज दीप जी ने बहुत सी बारीकियां समझाईं। चूंकि पहले से काफ़ी कुछ होम वर्क किया जा चुका था, अतः काफ़ी तेजी से शूट चला। बिना कोई थकान के पूरा शूट आसानी से निपट गया। ‘चंदा मामा’ के क्लाइमेक्स में ख़ूब एक्शन एवं मारधाड़ है। सीन करते-करते मेरे शरीर के दो-तीन हिस्सों से सही में खून निकल आया था। काम में ऐसा डूबना हुआ था कि दर्द का अहसास नहीं होने पाया।“
‘चंदा मामा’ में अनिरुद्ध ताम्रकार एवं अंजलि ठाकुर
अंजलि ठाकुर के साथ कैसी ट्यूनिंग रही, इस सवाल पर अनिरुद्ध कहते हैं- “न सिर्फ़ अंजलि बल्कि इस फ़िल्म की एक और नायिका दिया वर्मा के साथ पहले अलबम कर चुका हूं। दोनों ही एक्ट्रेस ने बेहतरीन काम किया है।“ और दिलेश के बारे में क्या कहेंगे, यह पूछने पर अनिरुद्ध कहते हैं- “वह मुझे हमेशा हिम्मत देता है। दिलेश बिंदास इंसान है। वह नखरे दिखाने वाले कलाकारों में शामिल नहीं है।“ अंत में अनिरुदध् कहते हैं- “चंदा मामा जिसे खुद मोहित साहू जी ने लिखा है, छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए एकदम नया सब्जेक्ट है। यह पैसा वसूल फ़िल्म साबित होगी।“