मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 23 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी एवं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा समेत 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किया।
आज लामांकन दाखिल करने वाले अन्य लोगों में शक्ति सेना ( भारत देश ) पार्टी से सविता बंजारे, निर्दलीय शेख जैनब बेगम एवं निर्दलीय हैदर भाटी थे। अब तक 21 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। शासकीय अवकाश दिवसों को छोड़कर कार्यालयीन दिवसों में प्रातः 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।

