मिसाल न्यूज़
रायपुर। पूर्व मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आज फिर दोहराया कि अगर रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी जीतते हैं तो शहर को एक नहीं दो विधायक मिलेंगे। एक सुनील सोनी, दूसरा बृजमोहन अग्रवाल। रायपुर शहर की जनता पिछले 35 वर्षों से जिस तरह मुझे विधायक चुनाव जिताती आई है यह कर्ज़ मैं कभी उतार नहीं सकता।
एकात्म परिसर में आज बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाने पर सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं में ही नहीं, अपितु जनता में भी विश्वास का वातावरण है। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन को लगता है कि सोनी ही बृजमोहन अग्रवाल द्वारा कराए गए कामों की रक्षा और दक्षिण विधानसभा को उससे भी ज्यादा तेज गति से विकसित करेंगे। इसलिए कि छत्तीसगढ़ और दिल्ली दोनों जगह भाजपा की सरकार है। छत्तीसगढ़ सरकार से तो पैसे आएंगे ही आएंगे चूँकि बृजमोहन अग्रवाल सांसद बन गया है तो केंद्र सरकार से भी पैसे आएंगे और दुगुनी गति से रायपुर शहर के साथ-साथ दक्षिण विधानसभा का विकास होगा।
अग्रवाल ने कहा कि सुनील सोनी का पार्षद से लेकर रायपुर नगर निगम के सभापति, फिर महापौर, फिर रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष उसके बाद , सांसद तक का सफर रहा है। सोनी के महापौर कार्यकाल में ही रायपुर शहर की तस्वीर बदली। आमापारा से तात्यापारा तक का ऐतिहासिक सड़क चौड़ीकरण हुआ। अब लग रहा है कि तात्यापारा से शारदा चौक तक का बचा हुआ सड़क चौड़ीकरण भी भाजपा के ही जन प्रतिनिधियों के हाथों होना लिखा है। सोनी के महापौर कार्यकाल में रायपुर शहर में सिटी बस का संचालन शुरु हुआ। नगर निगम का भव्य मुख्यालय व्हाइट हाउस बना। स्वामी विवेकानंद की विशाल प्रतिमा बुढ़ातालाब के बीच स्थापित हुई, जिसका लोकार्पण भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी ने किया था। स्वच्छ पेयजल के लिए 33 पानी टंकियों का निर्माण हुआ। आम आदमी के लिए 10 से ज्यादा शादी घर और सामुदायिक भवन बने। स्मार्ट सिटी के लिए 365 परियोजनाओं के लिए लगभग 1000 करोड़ रुपए की स्वीकृति हुई। रायपुर में एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन बनाने के लिए अमृतकाल रेलवे स्टेशन योजना के लिए 480 करोड़ रुपए की स्वीकृति सोनी के सांसद कार्यकाल में हुई।
अग्रवाल ने कहा कि रायपुर दक्षिण उप चुनाव में कांग्रेस ने एकदम नया-नवेला प्रत्याशी उतारा है। इनको रायपुर शहर की एक प्रतिशत जनता भी नहीं जानती। भारतीय जनता पार्टी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के संकल्प और विश्वास के साथ चुनावी मैदान में है।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर दक्षिण विस उपचुनाव संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि राजधानी रायपुर का अगर व्यवस्थित विकास हुआ है उस विकास को करने में महत्वपूर्ण भूमिका बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी व राजेश मूणत की रही है। कभी 90 के पहले के रायपुर शहर को याद करें तब उसकी क्या स्थिति थी। डॉ. रमन सिंह के 15 साल के कार्यकाल में जो काम हुए उससे रायपुर शहर का कायाकल्प हुआ। इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पूरा काम बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी और राजेश मूणत के कार्यकाल में हुआ।
पत्रकार वार्ता में रायपुर शहर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंतीभाई पटेल, भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास, राजीव चक्रवर्ती एवं अमरजीत छाबड़ा उपस्थित थे।

