मिसाल न्यूज़
‘गुईयां’ एवं ‘हंडा’ जैसी फ़िल्मों से छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई राह दिखाने वाले जाने-माने प्रोड्यूसर मोहित साहू आज 27 अक्टूबर को अपना बर्थ डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मोहित साहू का एन. माही प्रोडक्शन हाउस आगे ‘जानकी’, ‘नंदिनी देवी’ एवं ‘मोर जोड़ीदार-3’ जैसी फ़िल्में लाने वाला है।
मोहित साहू का बचपन संघर्ष से भरा रहा। एक छोटे से गाँव में पल-बढ़कर वे नई संभावनाएं तलाशने रायपुर पहुंचे। ऐसा नहीं है कि रायपुर पहुंचते ही उनकी सफलता के व्दार खुल गए। यहां भी उन्हें काफ़ी पापड़ बेलने पड़े। धीरे-धीरे ज़मीन के व्यवसाय में उन्होंने अपना अलग मूकाम बनाया। जैसा कि उन्हें बचपन से ही फ़िल्मों का बड़ा शौक था, अपने सपने को साकार करने छत्तीसगढ़ी सिनेमा बड़ा माध्यम नज़र आया। बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने अपने भाई दिलेश साहू एवं मन कुरैशी जैसे सितारे को लेकर ‘मोर जोड़ीदार-1’ बनाई। 4 मई 2018 को ‘मोर जोड़ीदार-1’ का मुहुर्त हुआ था। मोहित साहू ने ‘मोर जोड़ीदार-1’ के लिए मन कुरैशी को उस समय के स्टार कलाकार अनुज शर्मा जितनी फीस दी थी। और तभी छॉ़लीवुड में यह ख़बर दौड़ी थी कि अनुज शर्मा जितना पारिश्रिमिक पााने लगे हैं मन कुरैशी। आज के स्टार कलाकार अमलेश नागेश ने मोहित साहू के प्रोडक्शन हाउस में दो फ़िल्में ‘गुईयां’ और ‘हंडा’ की, दोनों ही फ़िल्में सुपरहिट रहीं। मोहित नये कलाकारों, निर्देशकों एवं टेक्निशियनों को लगातार मौका देते आ रहे हैं। 7 साल तक अपने सपने के पीछे दौड़ते रहने के बाद बड़ी सफलताएं हासिल करने वाले मोहित साहू खुद भी फिल्म डायरेक्ट करने की इच्छा रखते हैं।

