रायपुर। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ला के साथ अन्य ब्राह्मण समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने आज स्व. प्रदीप उपाध्याय के निवास में जाकर उनके पुत्र व अन्य परिजनों से मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
समाज जनों ने उनके परिजनों को आश्वस्त किया कि ब्राम्हण समाज उनके हर कदम में साथ निभाने तैयार है। सरयूपारीण ब्राह्मण समाज ने इस अवसर पर मांग की है कि प्रथम दृष्टया सुसाइड नो़ट्स के अनुसार पुलिस प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिये।हीला हवाला होने पर ब्राम्हण समाज राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री एवं न्याय पालिका के समक्ष जाकर न्याय की मांग करेगा। इस अवसर पर हितेन्द्र तिवारी (अध्यक्ष बार एसोसिएशन रायपुर), सुरेश शुक्ला, राजेन्द्र शर्मा, वीरेंद्र शुक्ला, विजयकान्त शर्मा, बैजनाथ मिश्रा, संगमलाल त्रिपाठी, दिनेश शुक्ला, प्रमोद गौतम, उमाकान्त मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता, राजू महाराज, प्रेम शुक्ला एवं रमेश शुक्ला मौजूद थे।