मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की आज हुई बैठक में अमलीडीह क्षेत्र में शासन एवं प्रशासन की ओर से रामा बिल्डकॉन ग्रुप को दी जा रही 9 एकड़ जमीन का विरोध किया गया। अमृत जल मिशन के अधूरे पड़े कार्यों को लेकर लंबी बात हुई। बैठक महापौर एजाज़ ढेबर की अध्यक्षता में हुई।
एमआईसी की बैठक में एमआईसी सदस्यगण श्री कुमार मेनन, सहदेव ब्यौहार, सतनाम पनाग, सुरेश चन्नावार एवं रितेश त्रिपाठी ने बात उठाई कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा के विधायक कार्यकाल में अमलीडीह में नौ एकड़ जमीन स्कूल, कॉलेज एवं खेल मैदान निर्माण के लिए प्रस्तावित थी। जनहित से जुड़े इस निर्माण कार्य को किनारे लगाकर यह जमीन रामा बिल्डकॉन को कैसे दी जा रही है? निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि जमीन आबंटन से जुड़े ऐसे किसी कार्य में नगर निगम की कोई भूमिका नहीं है। एमआईसी सदस्यों ने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत बिछाई गई पाइप लाइन में एक ही जोन क्षेत्र में करीब डेढ़ सौ लीकेज पाए गए। ठेकेदार तो काम करके निकल गया। इसकी भरपाई कौन करेगा।
एमआईसी बैठक में
ये भी रहा खास
0 17 एजेण्डों पर चर्चा
0 निराश्रित पेंशन योजना के 185 पात्र एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 18 पात्र नये आवेदन स्वीकृति
0 पीएस सिटी कालोनी के पहुंच मार्ग के आसपास निजी बसाहट क्षेत्र का नामकरण सैनिक नगर होगा
0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री मुरलीधर राठौर के नाम से कैलाशपुरी ढाल हनुमान मंदिर से शीतला मंदिर से होते हुए नीलकंठेश्वर मंदिर तक के मार्ग का नामकरण किये जाने की अनुशंसा कर सामान्य सभा में रखने के निर्देश
0 15 वें वित्त आयोग के जल घटक अंतर्गत बंधवा तालाब सौंदर्यीकरण एवं पहाड़ी तालाब सौंदर्यीकरण के कार्यों की पुष्टि
0 तेलीबांधा तालाब हेतु निर्मित 1.5 एमएलडी एसटीपी के निर्माण उपरांत अपग्रेडेशन 2 एमएलडी एसटीपी किये जाने 10 वर्ष तक रखरखाव संचालन संधारण हेतु प्राप्त निविदा दर स्वीकृति
0 लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड के तहत पोषु होटल व शेट्टी के घर से बड़े नाला तक नाली निर्माण कार्य का स्थल परिवर्तन कर बजाज कॉलोनी दुर्गा मंदिर के आसपास के क्षेत्र में नाली निर्माण कराये जाने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति
0 फुण्डहर अटल पथ में अटल परिसर स्थापित करने के कार्य में स्थल परिवर्तन कर आईएसबीटी उद्यान परिसर में अटल परिसर स्थापित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति
एमआईसी की बैठक में एमआईसी सदस्यगण नागभूषण राव, श्रीमती अंजनी विभार, समीर अख्तर, जितेन्द्र अग्रवाल, आकाश तिवारी, श्रीमती द्रौपती पटेल तथा निगम सचिव एवं अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, श्रीमती कृष्णा खटीक, पंकज शर्मा, सभी जोन कमिश्नर व विभागों के प्रभारी अधिकारीगण मौजूद थे।