मेकाहारा ऑपरेशन थिएटर में आग से लोगों को बचाने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने ‘कॉप ऑफ द मंथ’ से किया सम्मानित

मिसाल न्यूज़

रायपुर। रायपुर अम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में ऑपरेशन थिएटर आग से लोगों को बचाने वाले बलराज सिंह सहित सोलह पुलिसकर्मियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कॉप ऑफ द मंथ से सम्मानित किया। इनके अलावा और भी पुलिस कर्मी सम्मानित हुए।

सम्मानित होने वाले पुलिस

कर्मियों का विवरण

0 निरीक्षक भावेश गौतम, थाना प्रभारी माना के द्वारा सौंपे गये कार्य को लगन, मेहनत एवं समयावधि में पूर्ण करने पर प्रधान आरक्षक सियाराम चंदेल थाना आजाद चौक के द्वारा कर्तव्यों का निर्वहन 0 लगन एवं मेहनत से थाने के अन्य कार्यों के संपादन हेतु प्रधान आरक्षक मेलाराम प्रधान एवं आरक्षक गुलशन साहू के द्वारा चोरी के प्रकरणों में आरोपियों से कुल 15 लाख, प्रयुक्त वाहन, चाकू, 1 पिस्टल मय कारतूस व लोहा कटर बरामदगी व गिरफ्तारी में सहयोग 0 आरक्षक सुनील शुक्ला थाना पुरानी बस्ती के द्वारा निजात अभियान के तहत 4 आरोपियों के कब्जे से 40 किग्रा गांजा बरामदगी एवं हत्या के आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान 0 सहायक उप निरीक्षक नीलमणी साहू एवं प्रधान आरक्षक प्रमोद आडिल द्वारा आचार संहिता के दौरान बस स्टैण्ड भाठागांव में चेकिंग के दौरान सोने के आभूषण, सोने की बिस्किट वजनी 12 किग्रा बरामद किये जाने का उत्कृष्ट कार्य 0 महिला आरक्षक पुष्पा सोनी (यातायात विभाग) के द्वारा यातायात थाना शारदा चौक में पदस्थ रहते हुए उत्तम यातायात व्यवस्था बनाये रखने के प्रशंसनीय कार्य 0 निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी सिविल लाईन के द्वारा सौंपे गये कार्य को लगन, मेहनत एवं समयावधि में पूर्ण करने 0 आरक्षक अमित घृतलहरे एवं आरक्षक संजय मरकाम एसीसीयू के द्वारा थाना तिल्दा क्षेत्रांतर्गत हत्या के 02 मामलों में आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण योगदान देने 0 आरक्षक बलराज सिंह थाना मौदहापारा के द्वारा मेकाहारा हॉस्पीटल के ऑपरेशन थियेटर में आग लगने से लोगों की जान बचाने में सहयोग करने 0 आरक्षक जागेश्वर रात्रे थानना गोबरा नवापारा के द्वारा रीडर कार्य करते हुए लंबित सदरी शिकायतों का निकाल करने व नवीन गुंडा फाईल खोलने प्रशंसनीय कार्य 0 सहायक उप निरीक्षक चन्द्रहास वर्मा एवं प्रधान आरक्षक ऐश्वर्य मारकण्डे थाना मंदिर हसौद द्वारा निजात अभियान के तहत एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों से 170 किग्रा गांजा जप्ती व आरोपियों की गिरफ्तारी में योगदान दिये जाने पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *