‘जानकी-2’ में होंगी आरवी… एन. माही प्रोडक्शन की एक और बड़ी घोषणा…

मिसाल न्यूज़

सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली आरवी सिन्हा एन. माही प्रोडक्शन की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘जानकी- 2’ में अहम् किरदार में नज़र आएंगी। प्रोड्यूसर मोहित साहू ने हाल ही में यह बड़ी घोषणा की। आरवी कहती हैं- “कुछ अलग हटकर किरदार करने का जो मेरा सपना था, वह ‘जानकी- 2’ के साथ पूरा होने जा रहा है।“

‘मिसाल न्यूज़’ को पढ़ने वाले सभी सुधिजनों को बता दें, आरवी का पूर्व में नाम जागृति सिन्हा था। बतौर एक्ट्रेस जागृति ‘मया- 3’ एवं ‘जिमी कांदा’ फ़िल्म से दर्शकों से रूबरू हो चुकी हैं। आगे के सारे प्रोजेक्ट वे आरवी सिन्हा के नाम करेंगी। ‘मिसाल न्यूज़’ व्दारा यह पूछे जाने पर कि नाम बदलने के पीछे का राज़ क्या है, वे कहती हैं- “सिनेमा हो या सीरियल यह हटकर नाम रखने का दौर है। मुझे महसूस हुआ करता था कि जागृति नाम कुछ पुराना सा लगता है और यह ज़ल्द लोगों की ज़ुबान पर नहीं चढ़ता। मैंने मम्मी-पापा से बात की। उन्हें भी कुछ ऐसा ही लगा करता था जैसा कि मुझे। तय हुआ कि अलबम व सिनेमा संसार के लिए कोई नया प्यारा सा नाम रख लें। ढूंढने पर एक बेहतरीन नया शब्द मिला आरवी। आरवी मतलब शांति। विधिवत पूजा पाठ कर मैंने अपना सिनेमाई नाम जागृति से आरवी कर लिया।

आरवी वैसे तो आप छत्तीसगढ़ी सिनेमा में नई नहीं हैं, फिर भी आपका थोड़ा सा कुछ पिछला जानना चाहेंगे, यह कहने पर बताती हैं- “क़रीब पांच साल पहले खुद से होकर वीडियो बनाती थी, जिन्हें सोशल मीडिया में डालती थी। एक एक्टर ने सोशल मीडिया में मुझे देखा और अलबम ऑफर किया। मेरा पहला अलबम ‘धीरे धीरे’ (छत्तीसगढ़ी) आ गया। यह वेस्टर्न टच लिए हुए छत्तीसगढ़ी गाना था। इसके कुछ समय बाद एन. माही प्रोडक्शन की ही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘लव के चकल्लस’ से मेरी छॉलीवुड में इंट्री हो गई, जिसके डायरेक्टर कौशल उपाध्याय जी थे। यह फ़िल्म पहले ओटीटी फिर यू ट्यूब पर आई। फिर दूसरी फ़िल्म ‘मैं सब ठीक कर दुहूं’ की। यह फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पाई। फिर ‘मया-3’ मिली। इसी बीच मेरे हिस्से में “कारी सवरेही…” एवं “मन के मनमोहनी…” जैसे कुछ सॉग आए, जो यू ट्यूब पर ख़ूब दौड़े। आगे ‘जिमी कांदा’ फ़िल्म की। बीच का कुछ समय ऐसा रहा जब मैं सोशल मीडिया पर ज़्यादा एक्टिव रही। मेरी नज़र में सोशल मीडिया बेहद सशक्त माध्यम है। किस्मत की चकरी चल गई तो यह आपको कहीं से कहीं पहुंचा सकता है। मेरे रील्स ख़ूब वायरल हुए। अब जहां अच्छे रोल्स ऑफर हो रहे हैं करती जा रही हूं।“

‘जानकी- 1’ के प्रोमो व पोस्टर की धूम मची है और एन. माही की तरफ से ‘जानकी- 2’ की युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। ‘जानकी- 2’ कैसे मिली, यह पूछने पर आरवी बताती हैं- “मैं प्रोड्यूसर मोहित साहू जी से लगातार अनुरोध करती रही थी कि मेरे लायक कोई अच्छा रोल हो तो ज़रूर याद कीजिएगा। बीच में मोहित सर ने सोशल मीडिया में मेरी कुछ तस्वीरें देखी थीं। एक दिन उन्हें मुझे यह कहकर चौंकाया कि तूम ‘जानकी-2’ दिलेश साहू के अपोज़िट करने जा रही हो। इस ख़बर ने ऐसा महसूस कराया मानो खुशियां व्दार पर आ खड़ी हों। मोहित सर ने मुझ पर भरोसा जताया, उनकी शुक्रगुज़ार हूं।“

‘जानकी- 2’ को लेकर क्या किसी तरह का कोई प्रेशर नहीं, इस सवाल पर कहती हैं- “बिलकुल है। ‘जानकी- 1’ में अनिकृति चौहान जैसी बेहतरीन कलाकार हैं। वह उनकी अब तक की सबसे बेहतरीन फ़िल्म बताई जा रही है। निश्चित रूप से ‘जानकी’ टाइटल पर खरा उतरने मुझे भी काफ़ी तैयारी करनी होगी।

‘जानकी- 2’ 2025 में शूट पर जाएगी। आरवी की ज़ल्द रिलीज़ होने वाली फ़िल्में ‘कईसे बंधना में बांधे रे’, ‘मर जाहूं तोर मया म’ एवं ‘भभूत’ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *