मिसाल न्यूज़
रायपुर। जाने-माने छत्तीसगढ़ी गीतकार गिरवर दास मानिकपुरी का आज शाम निधन हो गया। वे राम नगर दुर्ग के निवासी थे। स्व. मानिकपुरी ने छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘झन भूलौ मां बाप ला’, ‘मोर छंइहा भुंईया-2’ एवं ‘मार डारे मया मा’ जैसी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के गीत लिखे थे। जाने-माने फ़िल्म डायरेक्टर सतीश जैन ने कहा कि मानिकपुरी जी ने न सिर्फ मेरी फ़िल्मों के गीत लिखे हमारा उनका पारिवारिक संबंध था। वे मेरी पत्नी के मूंहबोले भाई थे। उनका जाना न सिर्फ मेरे लिए बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ी सिनेमा की अपूरणीय क्षति है। लोक कलाकार उर्वशी साहू ने कहा कि वरिष्ठ साहित्यकार गिरवरदास मानिकपुरी जी आपकी यादों को हम कभी नहीं भूल सकते। आपके लिखे गीत एवं कहानियां हम सबके बीच जिंदा रहेंगे।