रायपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्य तिथि आज 31 दिसंबर को राजधानी रायपुर के विभिन्न स्थानों पर मनाई गई। पुण्य तिथि के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड निवासी पं. रविशंकर शुक्ल के प्रपौत्र एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता अनुभव चरण शुक्ल ने बढ़ती ठंड देखकर वार्ड के वंचितों एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पंडित रविशंकर शुक्ल की पुण्य तिथि पर अनुभव शुक्ल ने किया कंबल वितरण
