मिसाल न्यूज़
डायरेक्टर गंगा सागर पंडा की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘बलि’ 1 मार्च से शूट पर जा रही है। लीड रोल में लक्षित झांझी नज़र आएंगे। जाने-माने सिंगर अनुराग शर्मा ‘बलि’ में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने जा रहे हैं। बतौर अभिनेता अनुराग की यह पहली फ़िल्म होगी। डायरेक्टर गंगा सागर ने बताया कि ‘बलि’ में हॉरर का टच होगा। अनुराग शर्मा अनोखे गेटअप में नज़र आएंगे।

एक छोटी सी मुलाक़ात में गंगा सागर पंडा ने ‘मिसाल न्यूज़’ को बताया कि सिनेमा में मैं नये प्रयोग करने का पक्षधर रहा हूं। मेरी पहली फ़िल्म ‘वैदेही’ एवं दूसरी ‘जवानी जिंदाबाद’ दोनों अलग हटकर थीं। ‘बलि’ में भी दर्शकों को अलग बात नज़र आएगी। इस फ़िल्म में एक्शन व वीएफएक्स पर जोर रहेगा। साथ ही बेकग्राउंड म्यूजिक पर भी काफ़ी काम होगा। नायक तो लक्षित रहेंगे, लेकिन नायिका की तलाश जारी है। अन्य प्रमुख कलाकार पूरन किरी, संजय महानंद, क्रांति दीक्षित, संगीता निषाद, पवन गुप्ता दिव्या नागदेवे एवं अनुपम वर्मा होंगे। डोंगरगढ़, बस्तर, रायगढ़ एवं रायपुर की ख़ूबसूरत लोकेशनों पर फ़िल्म शूट होगी।

