मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम व्दारा सत्यम नगर कचना मैदान समेत 5 स्थानों पर बच्चों और युवाओं को सुरक्षित स्थानों पर खेलने की सुविधा प्रदान करने बॉक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण करने जा रहा है।
नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार के जोन 9 क्षेत्र में आने वाले सत्यम नगर कचना मैदान सहित भिन्न 3 स्थानों तथा जोन 5 एवं जोन 6 के एक – एक स्थान पर शीघ्र बच्चों एवं युवाओं को बॉक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की जनसुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इस हेतु सभी जोनों में रूचि की अभिव्यक्ति निविदा के माध्यम से बुलवाई गई थी। इस हेतु अनुबंधित एजेंसी द्वारा 3 वर्ष तक इसका संचालन एवं संधारण किया जायेगा। एजेंसी द्वारा एक यूनिपोल पर एजेंसी का प्रचार विज्ञापन किया जा सकेगा। ओवर ब्रिज, मैदान, रिक्त शासकीय भूमि, उद्यान आदि में नियम के तहत बॉक्स स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण अनुबंध की शर्तों के अनुसार किया जायेगा। संचालन अवधि पूर्ण होने पर एजेंसी सम्बंधित स्थल को रायपुर नगर निगम को सुपुर्द कर देगी।

