मिसाल न्यूज़
रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय अधिकारी – कर्मचारी अधिवेशन 6 जनवरी को राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है।
अधिवेशन की शुरुआत दोपहर 1 बजे होगी। उप मुख्यमंत्री (नगरीय निकाय) अरुण साव मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि वन, सहकारिता एवं रायपुर जिले के प्रभारी मन्त्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायकगण राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा एवं अन्य पिछड़ा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं संरक्षक राकेश चंद्राकर होंगे। रायपुर नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ की कार्यकारी समिति के सभी पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से 6 जनवरी को आयोजित इस अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

