‘सुकवा’ अद्भुत निर्देशन, बेहतरीन संगीत और दमदार संवादों का मेल- क्रांति दीक्षित

मिसाल न्यूज़

10 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘सुकवा’ में क्रांति दीक्षित सरपंच के नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगे, जो कहानी में एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आता है। क्रांति दीक्षित कहते हैं- “सुकवा अद्भुत निर्देशन, बेहतरीन संगीत और दमदार संवादों का मेल है।“

‘मिसाल न्यूज़’ से संक्षिप्त बातचीत के दौरान क्रांति दीक्षित कहते हैं- “सुकवा यानी एक ऐसी कहानी से रूबरू होना है, जिसे देखकर समाजिक कुरीतियों को लेकर दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। इसका मतलब ये नहीं इसमें ज्ञान बांटने की कोशिश की गई है बल्कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के दर्शकों के टेस्ट को ध्यान में रखकर गहरी स्टडी के बाद यह बनाई गई फ़िल्म है। इसमें बड़े मुद्दे तो उठाए ही गए हैं, साथ ही मनोरंजन का भरपूर तड़का भी लगाया गया है। फ़िल्म की कहानी ग्रामीण पृष्ठभूमि पर केन्द्रित है, जो छत्तीसगढ़ की मिट्टी की खुशबू और संस्कृति को दर्शकों तक पहुंचाने का प्रयास करती नज़र आएगी। फ़िल्म के निर्माता गजेन्द्र श्रीवास्तव जी, निर्देशक मनोज वर्मा जी एवं संगीतकार सुनील सोनी जी ने इस प्रोजेक्ट में जी-जान लगाकर इसे एक बेहतरीन स्वरुप देने की कोशिश की है। ‘सुकवा’ के गीत पहले से ही दर्शकों की ज़ुबान पर हैं।“

क्रांति दीक्षित आगे कहते हैं- “सुकवा मेरे लिए इसलिए भी ख़ास है कि इस फ़िल्म में मैंने एक ऐसा किरदार निभाया है जो जटिल और चुनौतीपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस किरदार को पसंद करेंगे और ‘सुकवा’ को अपना भरपूर प्यार देंगे। ‘सुकवा’ एक ऐसी फिल्म है जो दर्शकों को हंसाएगी, रुलाएगी और सोचने पर मजबूर करेगी।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *