मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम की टीम ने आज दुबे कॉलोनी मोवा में एक आटा चक्की को बंद करवाने की कार्यवाही की। इस आटा चक्की के वाइब्रेशन से आसपास के मकानों में दरारें पड़ने लगी थीं।
दुबे कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने नगर निगम के जोन क्रमांक 9 में लिखित में शिकायत की थी कि दीपक आटा चक्की से होने वाले कंपन से घरों की दीवारों पर दरारें आ रही हैं। जोन 9 की टीम ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए दीपक आटा चक्की को कई बार नोटिस भेजी लेकिन व्यवसाय बंद नहीं हुआ। अंततः सख्ती बरतते हुए आज आटा चक्की को सील कर दिया गया। कार्यवाही करने पहुंचे अफसरों में जोन 9 कमिश्नर संतोष पांडे, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पद्माकर श्रीवास एवं सब इंजीनियर अबरार खान शामिल थे।

