मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम मुख्यलाय में आज नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (मोर मकान मोर आस) अंतर्गत 176 पात्र लोगों को निर्धारित पात्रता अनुसार कचना, दलदलसिवनी, सोनडोंगरी एवं मठपुरैना के मकानों का आबंटन लाटरी पद्धति से पर्ची निकलवाकर किया गया। नया पक्का मकान मिलने पर पात्र हितग्राहियों के चेहरे प्रफुल्लित होकर खिल उठे। इन पात्र हितग्राहियों ने मोर मकान मोर आस घटक अंतर्गत प्रथम किश्त 10 प्रतिशत राशि जमा की है। शेष राशि जमा करने पर उन्हें नए मकानों की चाबी सौंपी जाएगी। लॉटरी के दौरान निगम अपर कमिश्नर विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, संजय बागड़े, प्रभारी सहायक अभियंता अमित बोस सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।