रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने आज वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 को विलोपित करने हेतु विधानसभा में शासकीय संकल्प पारित करने तथा सेवानिवृत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की सम्पूर्ण सेवा अवधि को जोड़कर पेंशन की गणना की जाए। मंत्री ने इस ओर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल,कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, आर जी बोहरे, अनिल पाठक तथा नरसिंग राम शामिल थे।