युवोदय वॉलंटियर्स ने ‘पर्पल जॉलीस 2025’ में मानसिक स्वास्थ्य का परचम लहराया…

मिसाल न्यूज़

पिंपरी-चिंचवड़ (महाराष्ट्र) | पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) और दिव्यांग भवन फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘पर्पल जॉलीस 2025’, जिसमें यूनिसेफ एक नॉलेज पार्टनर के रूप में शामिल था ने दिव्यांगजनों के लिए समावेश और मानसिक स्वास्थ्य सहायता को बढ़ावा देने के प्रेरणादायक प्रयासों को उजागर किया।

छत्तीसगढ़ से पांच युवोदय वॉलंटियर्स विनोद, एनीरोज़, कृष्णा, सूर्यकांत और कार्तिक ने इस कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाई। उन्होंने इंटरैक्टिव सेशंस की मेजबानी की। अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूकता बढ़ाई। उनके प्रभावशाली योगदान को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सराहा और समावेशी मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रणाली के निर्माण में उनकी समर्पण भावना की प्रशंसा की।

पीसीएमसी के आयुक्त शेखर सिंह (आईएएस) ने साझेदारी की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि “पर्पल जॉलीस एक अधिक समावेशी भारत की ओर एक कदम है। यूनिसेफ के साथ मिलकर, हमारा उद्देश्य दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना है।” यूनिसेफ छत्तीसगढ़ के विशेषज्ञ, अभिषेक सिंह ने युवोदय वॉलंटियर्स की सराहना करते हुए कहा कि “युवोदय अपने समर्पण से बदलाव ला रहा है और दिव्यांगजनों के लिए मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों पर जरूरी ध्यान आकर्षित कर रहा है।”

अभिनेत्री अनुरिता झा ने भी इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि “युवोदय यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर आवाज़ सुनी जाए और हर व्यक्ति को समर्थन मिले। यही वह सामाजिक बदलाव है जिसकी हमें आवश्यकता है।”

युवोदय ने वॉलंटियर एंगेजमेंट और मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों तक पहुंच बढ़ाने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। यह कार्यक्रम अब छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में जिला अधिकारियों के सहयोग से संचालित हो रहा है।

व्हीलचेयर उपयोगकर्ता और मानसिक स्वास्थ्य अधिवक्ता कृष्णा यादव ने कहा कि “मानसिक स्वास्थ्य हमारे अनुभव और भावनाओं से जुड़ा है, न कि हमारी क्षमताओं से। यहां आना मेरे लिए सशक्तिकरण और प्रेरणा का अनुभव रहा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *