काशीराम नगर के जर्जर मकानों में रह रहे 100 परिवारों का मठपुरैना के पीएम आवास में व्यवस्थापन…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। काशीराम नगर आवासीय योजना के जर्ज़र मकानों में निवास कर रहे 100 भवन स्वामियों को मठपुरैना के प्रधानमंत्री आवास योजना परिसर में बने मकानों हेतु आबंटन पत्र आज रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने अपने कार्यालय में वितरित किया। इन 100 भवन स्वामियों को अविलंब काशीराम नगर से मठपुरैना के पक्के मकानों में व्यवस्थापन दे दिया जायेगा। आबंटन पत्र प्राप्त होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सम्बंधित 100 भवन स्वामियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक पुरंदर मिश्रा, कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह तथा नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर निगम जोन 3 के पूर्व जोन अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद साहू, पूर्व पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, निगम अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा सीनियर, रघुमणि प्रधान, सहायक अभियंता योगेश यदु, योगेश कडु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *