मिसाल न्यूज़
रायपुर। रायपुर भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने सोमवार सुबह अपने चुनावी दौरे की शुरुआत रायपुर उत्तर विधानसभा के वीरांगना अवंती बाई वॉर्ड डी. आर . एम . ऑफिस के पास से की। उनके साथ जनसंपर्क रैली में उत्तर विधानसभा विधायक पुरंदर मिश्रा एवं वॉर्ड से भाजपा प्रत्याशी ख़गपति सोनी प्रचार रथ में सवार होकर नगर निगम चुनाव में जनता से आशीर्वाद मांगा। उसके पश्चात मीनल चौबे रायपुर उत्तर के रमण मंदिर वॉर्ड पहुंचकर पार्षद प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्यकान्त राठौड़ के साथ मिलकर भाजपा पक्ष में जनाशीर्वाद मांगा।
श्रीमती चौबे ने राजीव गांधी वॉर्ड के महेंद्र खोडियार, शहीद हेमू कालाणी वॉर्ड की पार्षद प्रत्याशी कृतिका जैन, नेताजी सुभाषचंद्र बोस वॉर्ड की पुष्पा साहू , शहीद वीर नारायण सिंह वॉर्ड के प्रदीप वर्मा , गुरु घासीदास वॉर्ड महेश ध्रुव , मदर टेरेसा वॉर्ड संतोष साहू एवं सिविल लाइन वॉर्ड से संजना हियाल के साथ स्थानीय जनता से भाजपा के पक्ष में महापौर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा।
हमारा एजेंडा एकदम
साफ- मीनल चौबे
भाजपा प्रत्याशी मिनल चौबे ने आज अपने चुनाव प्रचार के दौरान कई जगह जनता से संवाद करते हुए कहा कि हमारा एजेंडा एकदम साफ है। रायपुर शहर का सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता है। विकास से किसी प्रकार का समझौता संभव नहीं। निगम की बंदरबांट पर नकेल कसी जाएगी। गत पंचवर्षीय में हुई गड़बड़ियों और घोटालों की भी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।