मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार निगम डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर अंजलि शर्मा और डॉक्टर दिव्या चन्द्रवंशी ने आज दलदल सिवनी, मोवा, विजय नगर एवं लाभाण्डी स्कूल मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस दौरान जोन 9 के उप अभियंता अतुल बंसल एवं सुश्री रूचि साहू साथ थे। इसके पश्चात् सरदार प्रीतम सिंह सैनी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला श्याम नगर, जे आर नायडू स्कूल, सचदेवा स्कूल मतदान केन्द्र सहित अन्य मतदान केन्द्रों की व्यवस्था का भी प्रत्यक्ष अवलोकन किया गया। सभी मतदान केन्द्रों में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ( स्थानीय निर्वाचन ) के दिशा – निर्देश अनुसार आवश्यकतानुसार धूप से बचाव, रेम्प बनवाने, वाल राइटिंग करवाने, सफाई, शुद्ध पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं शौचालय की सफाई व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।