मिसाल न्यूज़
रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत ‘‘मोर मकान मोर आस ‘‘ के तहत नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज निगम मुख्यालय में मठपुरैना, सोनडोंगरी, दलदलसिवनी एवं कचना में निर्मित 180 आवासों का आबंटन पात्र हितग्राहियों को किया गया।
मकान आबंटन की लॉटरी के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, प्रभारी सहायक अभियंता अमित बोस एवं उप अभियंता सुश्री मानसी सिंघानिया मौजूद थीं।
प्रधानमंत्री आवास योजना केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में आवासहीन परिवारों को किफायती दर पर स्वयं का पक्का आवास उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अंतर्गत कुल रायपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र में 11 हजार 44 मकान स्वीकृत हैं। इनमें से 8 हजार 986 मकानों का आबंटन हो चुका है। निर्माणकर्ता एजेंसियों को 02 वर्ष की अवधि तक निर्मित आवासों में आने वाले लीकेज, सीपेज, पेंटिग, प्लास्टर क्रैक एवं अन्य समस्याओं का सुधार करना होगा।