मिसाल न्यूज़
के.एस.एफ. यानी करण साहू फिल्म प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म ‘ तोर मया मा होगे खून खराबा’ 20 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। इस फ़िल्म से ब्रम्हा निषाद और गीतांजलि निषाद की जोड़ी लॉच हो रही है।
बीते दिनों छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों के जाने-माने निर्माता मोहित साहू ने इस फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम एन. माही फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के दफ्तर में आयोजित था। इस अवसर पर पूरी फ़िल्म की टीम मौजूद थी। ‘तोर मया मा होगे खून खराबा’ में लीड रोल में नज़र आएंगे ब्रम्हा निषाद और गीतांजलि निषाद। अन्य प्रमुख कलाकार हैं- अमित मनहर, रमेश बघेल, अरविन्द चन्दन, शिव कश्यप। इनके अलावा धनेश वर्मा, किशन यादव, त्रिलोचन ध्रुव, राम, नरेश श्रीवास, हर्ष वर्मा, प्रिया मिश्रा, मनोज साहू, जितेन्द्र, परमा साहिल, दुलार साहू जैसे नए चेहरे भी इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे। डायेरक्टर महेश यादव एवं असिस्टेंट डायरेक्टर हिरो निषाद हैं। सिनेमेटोग्राफी जतिन साहू की है तथा एडिटिंग अजय महंत ( SVIDEO AND VFX STUDIO) ने की है। बेक ग्राउंड म्यूज़िक डी.पी. आर्ट एंड इंटरटेनमेंट स्टूडियो रायपुर में हुआ है। प्रोडक्शन हेड प्रिया मिश्रा तथा प्रोडक्शन मैनेजर हर्ष वर्मा थे। पोस्टर डिजाइन केशव किशोर पैकरा ( K 100 GRAPHICS) ने किया है। यह फ़िल्म करण साहू फ़िल्म प्रोडक्शन के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगी।