मिसाल न्यूज़
रायपुर। जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल की आवश्यक बैठक हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के होने वाले चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल के प्रदेश चुनाव कार्यालय का शुभारंभ महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 26 फरवरी को शाम 3ः30 बजे करने का निर्णय लिया गया। कार्यालय मकान नं. सी-1, ईएसी कॉलोनी, ऑक्सीजोन गार्डन के पास, कैनाल रोड, रवि नगर में खलने जा रहा है। जय व्यापार पैनल के जितेन्द्र दोशी ने बताया कि चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के शुभ अवसर पर जय व्यापार पैनल के संरक्षक मंडल सहित पैनल के सदस्यगण एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगें।
बैठक में प्रमुख रूप से अमर पारवानी , उत्तम गोलछा, मगेलाल मालू, जितेन्द्र दोशी , राजेन्द्र जग्गी, ,सुरिंदर सिंह, वाशु मखीजा, भरत जैन, कैलाश खेमानी, अवनीत सिंह, अमर धिगांनी, विजय पटेल, महेश जेठानी, जयराम कुकरेजा, विजय जैन, नीलेश मूंदड़ा, दिलीप इसरानी, सतीश श्रीवास्तव, लोकेश साहू, दीपक विधानी, हिमांशु वर्मा, नीलेश सेठ, रतनदीप सिंह, राजेंद्र खटवानी, अमित गुप्ता, बी.एस. परिहार. एवं गोल्डी लूनिया उपस्थित थे।