मिसाल न्यूज़
रायपुर। वरिष्ठ भाजपा पार्षद सूर्यकांत राठौर आज रायपुर नगर निगम के निर्विरोध सभापति चुन लिए गए। साथ ही विनय पंकज निर्मलकर, राजेश गुप्ता, महेन्द्र औसर एवं श्रीमती स्वप्निल मिश्रा अपील समिति के निर्विरोध सदस्य चुने गए।
रायपुर कलेक्टर रायपुर एवं पीठासीन अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज अध्यक्ष (स्पीकर) एवं अपील समिति के सदस्यों के चुनाव हेतु निगम मुख्यालय में इस निर्वाचित परिषद की प्रथम सभा बुलाई थी। छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 सहपठित के तहत सभापति (स्पीकर) का निर्वाचन नियम 1998 (यथा संषोधित 2025) के नियम – 3 के अधीन एवं अपील समिति के सदस्यों का चुनाव होता है। सूर्यकांत राठौर ने सभापति एवं विनय पंकज निर्मलकर, राजेश गुप्ता, महेन्द्र औसर तथा श्रीमती स्वप्निल मिश्रा ने अपील समिति के सदस्य हेतु नामांकन प्रस्तुत किया। नामांकन पत्रों की संविक्षा के दौरान प्रस्तुत नामांकन पत्र सही पाये गये । इसके उपरांत सभी के निर्वाचित होने की घोषणा हो गई। कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी ने इन सभी निर्विरोध निर्वाचित लोगों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने के दौरान मंच पर महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं अन्य पार्षदगण उपस्थित रहे। महापौर श्रीमती मीनल चौबे, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम कमिश्नर ने समस्त नव निर्वाचित लोगों को शुभकामनाएं दी।

