मिसाल न्यूज़
रायपुर। विधानसभा में आज भाजपा विधायक मोतीलाल साहू ने अपने रायपुर ग्रामीण विधानसभा में व्याप्त पानी के संकट के मुद्दे को उठाया। साहू ने कहा कि मेरे क्षेत्र के कई वार्डों में अभी से पानी का संकट गहराने लगा है। विशेषकर जहां पीएम एवं बीएसयूपी आवास बने हैं वहां काफी गंभीर संकट है।
ध्यानाकर्षण के दौरान भाजपा सदस्य मोतीलाल साहू ने कहा कि ग्रीष्म काल प्रारंभ होने पर शहर की पेयजल समस्या विकराल रूप ले लेती है। रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर निगम तथा बीरगांव नगर निगम समेत नगर पंचायत माना कैम्प में जल आपूर्ति की समस्या हमेशा बनी रहती है। नल कनेक्शन पूर्ण न होने के कारण आवासीय बस्तियों, निजी कॉलोनियों, बी०एस०यू०पी० कॉलोनियों सहित पूरे क्षेत्र में जल आपूर्ति की समस्या है। अनेक वार्डों में नल कनेक्शन नहीं होने के कारण पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। कई स्थानों पर पानी का संकट पीलिया व डायरिया जैसी बीमारियों का कारण बन रहा है। पिछले साल भी डायरिया व पीलिया का संकट आया था। बड़ी मुश्किल से उसकी रोकथाम हो पाई थी। मैं जिस वार्ड क्रमांक 51 में रहता हूं वहां भी डायरिया व पीलिया का खतरा बना हुआ है। मेरे विधानसभा क्षेत्र में आबादी लगातार बढ़ रही है। लगातार ट्यूब वेल होने से जल स्तर गिरते जा रहा है। बसंत विहार, केपिटल होम्स, डबरापारा, सोनडोंगरी, विजय नगर, मीडिया नगर, बुनियाद नगर, प्रेम नगर, कांपा बस्ती, दुबे कॉलोनी, ब्रम्हदेव नगर ऐसे इलाके हैं जहां पानी का संकट है। विशेषकर जहां पीएम एवं बीएसयूपी आवास बने हैं वहां पानी का गंभीर संकट बना हुआ है।
नगरीय प्रशासन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिका मंत्री अरुण साव ने जवाब में कहा कि सन् 2012 में रायपुर के 23 से 27 वार्ड पानी की समस्या से ग्रसित थे। 2024 में यह संख्या घटकर आठ हुई। आज केवल छह वार्डों में पानी की समस्या है। शासन एवं प्रशासन ने अपनी ओर से अभी से प्रयास तेज कर दिए गए हैं। किसी भी तरह की संक्रामक बीमारी से निपटने की दिशा में भी शासन एवं प्रशासन सजग है।