मिसाल न्यूज़
रायपुर। नगर निगम के नवनिर्वाचित सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने आज निगम मुख्यालय पहुंचकर सभापति कक्ष, निगम सचिवालय, सामान्य सभा सभागार, मीडिया गैलरी तथा दर्शक दीर्घा की बैठक व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान निगम सचिव सूर्यकान्त श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा (जूनियर) एवं उप अभियंता अर्जिता दीवान उपस्थित थे। सभापति ने निगम सचिवालय की बैठक व्यवस्था प्रबंधन दुरुस्त करने, निगम सामान्य सभा सभागार में पार्षदगणों की अच्छी बैठक व्यवस्था करने सहित मीडिया गैलरी की व्यवस्था को दुरुस्त कर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि पत्रकारों की कवरेज सम्बंधित सुविधा की दृष्टि से पृथक – पृथक व्यवस्था देने और मीडिया गैलरी और दर्शक दीर्घा हेतु पृथक व्यवस्था पार्टीशन करवाकर करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।