मिसाल न्यूज़
रायपुर। सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण के आज दूसरे दिन ब्राम्हणपारा वार्ड में सोहागा मंदिर के पास शिविर लगाकर आम जनता से जुड़ी समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदन लिए गए।
रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी, निगम सभापति सूर्यकांत राठौड़, निगम जोन 4 अध्यक्ष मुरली शर्मा, पार्षदगण अजय साहू, श्रीमती स्वप्निल मिश्रा, प्रमोद कुमार साहू, पूर्व पार्षद श्री प्रेम बिरनानी, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार अवधिया सहित जोन 4 जोन कमिश्नर अरूण ध्रुव, कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, जोन 6 कमिश्नर रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा एवं जोन 4 व जोन 6 के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति शिविर में पहुंचे लोगों से जल समस्या व अन्य जन समस्याओं से संबंधित जानकारी ली गई। विधायक सुनील सोनी ने ब्राम्हणपारा वार्ड में पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करवाने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।
जन प्रतिनिधियों ने जोन 6 के शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्षेत्र में शिव मंदिर चौक सामुदायिक भवन एवं शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्षेत्र में टिकरापारा में लगाये गये समाधान तिहार शिविर की प्रशासनिक व्यवस्था का भी अवलोकन किया।