डीडी नगर में 3 करोड़ के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन… मूणत ने कहा- आने वाले समय में रायपुर पश्चिम में सायं सायं विकास कार्य होते दिखेंगे…

मिसाल न्यूज़

रायपुर। पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने आज 3 करोड़ की लागत से डीडी नगर वार्ड के आंतरिक मार्गों में होने वाले डामरीकरण  का कुदाल चलाकर भूमि पूजन किया। इस दौरान महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौड़, छ.ग. लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा, एमआईसी सदस्य व्दय श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय व  दीपक जायसवाल, जोन 5 अध्यक्ष अम्बर अग्रवाल, जोन 1 अध्यक्ष गज्जू साहू तथा डीडी नगर वार्ड पार्षद आशु चंद्रवंशी उपस्थित थे।

इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर पश्चिम विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना मेरा उ‌द्देश्य है। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में आने वाले दिनों में विष्णुदेव साय सरकार के नेतृत्व में सायं सायं कार्य होते प्रत्यक्ष दिखेंगे। जल्द ही पश्चिम विधानसभा के वार्डों में 125 करोड के नये विकास कार्यों का भूमिपूजन होगा। इसके पूर्व में यहां 168 करोड के विकास कार्य यहां हो चुके हैं। मूणत ने कहा कि शहर में पार्किंग सुव्यवस्थित करने अभियान चलाया जाना चाहिए। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 20 वार्डों में दुकानदार बारिश तक दुकानों में व्यवस्थित पार्किंग करवा लें। मूणत ने कहा कि हीरापुर बंगाली होटल के पास फाइबर ब्रिज एवं सरोना ब्रिज का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। डीडी नगर के पास रिंग रोड को सुन्दर विकसित सुव्यवस्थित बनाने विकास कार्य शीघ्र करवाये जायेंगे। इससे सुरक्षित वातावरण एवं स्वच्छता कायम हो सकेगी। पश्चिम विधायक ने डीडी नगर वार्ड पार्षद को गोल चौक रोहणीपुरम को व्यवस्थित करवाकर सुरक्षित वातावरण कायम करने जनप्रतिनिधि के रूप में जनहित में आवश्यक पहल करने का सुझाव दिया।

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने डीडी नगर वार्ड की जनता को पहले पार्षद और फिर महापौर के रूप में निर्वाचित करने जनसमर्थन देने पर हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मैं जब डीडी नगर वार्ड से पार्षद निर्वाचित हुई थी, यह काफी बड़ा वार्ड था। इसमें डंगनिया और बंजारी नगर भी आते थे। यहीं से मेरा वास्तव में सतत् जनसम्पर्क प्रारंभ हुआ था। महापौर ने कहा कि डीडी नगर वार्ड पेयजल समस्या मुक्त वार्ड है। पेयजल संरक्षण को लेकर यहां से सकारात्मक संदेश जनता के बीच जाए।

सभापति सूर्यकांत राठौड़ ने एकमुश्त 3 करोड़ के सड़क डामरीकरण की सौगात पर विधायक मूणत को हार्दिक धन्यवाद दिया। सभापति ने कहा कि मूणत जी रायपुर शहर के विकास पुरुष हैं। वार्ड पार्षद आशु चंद्रवंशी ने भी मूणत को हार्दिक धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *