बदले की आग से ‘गुईयां- 2’ की कहानी आगे बढ़ेगीः रजत राजपूत

मिसाल न्यूज़

प्रोड्यूसर मोहित साहू की फ़िल्म ‘गुईयां- 2’ का डीओपी (सिनेमेटोग्राफर) रजत सिंह राजपूत ख़ास हिस्सा हैं। ‘गुईयां- 2’ के लिए रजत ने न सिर्फ़ कैमरा ही संभाला है, बल्कि अमलेश नागेश के साथ इस फ़िल्म को डायरेक्ट भी किया है। ‘गुईयां- 2’ दो मई को पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होने जा रही है।

हाल ही में रजत सिंह राजपूत से ‘मिसाल न्यूज़ ‘ने बातचीत की, जिसके मुख्य अंश यहां प्रस्तुत हैं-

0 आप ‘गुईयां-1’ के भी डीओपी थे, उससे ‘गुईयां- 2’ कितनी अलग है...

00 बहुत अलग। जहां पर ‘गुईयां- 1’ की कहानी ख़त्म होती है वहीं पर ‘गुईयां- 2’ की शुरु होती है। आपको याद होगा ‘गुईयां- 1’ के लास्ट सीन में दिलेश साहू अपने मृत भाई (क्रांति दीक्षित) का अस्थि विसर्जन करते नज़र आ रहे हैं और बदले की आग से भरे हुए हैं, वहीं पर पर्दे पर  लिखे नज़र आता है “पिक्चर अभी बाक़ी है” और पार्ट- 1 समाप्त हो जाता है। ‘गुईयां- 2’ में ‘पार्ट- 1’ के मुक़ाबले एक्शन ज़्यादा देखने को मिलेगा। ‘गुईयां- 1’ में गांव के सीन ज़्यादा थे, ‘गुईयां- 2’ में गांव और शहर दोनों आपको देखने मिलेगा। दूसरी ख़ास बात यह कि जो ‘गुईयां-1’ देख नहीं पाया होगा, वह भी ‘गुईयां- 2’ को आसानी से समझ जाएगा। मेकिंग के समय छोटी सी छोटी बात का बारीकी से ध्यान रखा गया। ‘पार्ट- 2’ में दिलेश साहू को आप बिलकुल नये अंदाज़ में देखेंगे। बड़ा मुद्दा इस बार भी वही नशा है। ‘गुईयां- 2’ हॅसाएगी और रुलाएगी भी। कॉमेडी के साथ पारिवारिक ड्रामा जो है। ‘पार्ट- 1’ में नितेश कॉमेडियन ने हॅसाया था। ‘पार्ट- 2’ में अमलेश नागेश और उसके दोस्त बने ओ.पी. सिंह हॅसाते नज़र आएंगे।

0 ‘गुईयां- 2’ की मेकिंग पर काफ़ी लंबा समय लग जाने की ख़बर है…

00 हां 60 दिन का शेड्यूल रहा। पहले अनिकृति वाला रोल कोई दूसरी एक्ट्रेस कर रही थी। उन्हें लेकर काम भी शुरु हो चुका था। बीच में बदलाव होने से काम को आगे बढ़ाने में थोड़ा समय लगा। बारिश से भी कुछ दिन काम रुके रहे। फिर ‘गुईयां- 2’ में एक्शन सीन ज़्यादा हैं। एक्शन सीन शूट होने में ज़्यादा समय लगता है।

0 ‘गुईयां- 2’ में अनिकृति चौहान एवं दीक्षा जायसवाल की नई इंट्री हुई है…

00 अनिकृति का केमियो रोल है। छोटा है, लेकिन ज़बरदस्त है। वह दिलेश के अपोजिट नज़र आएंगी। दीक्षा अब छॉलीवुड में बड़ा नाम हैं।

0 अमलेश व दिलेश को लेकर क्या कहेंगे…

00 आज की तारीख़ में अमलेश को सफलता की गारंटी माना जाता है। फिर ‘गुईयां- 2’ अमलेश और मैंने मिलकर डायरेक्ट की है। दिलेश एक्टिंग में काफ़ी मंज चुके हैं। ‘गुईयां- 2’ में उनका फाइट सीन सबसे अलग है। इस फ़िल्म के लिए उन्होंने लुक भी बदला है।

0 ‘गुईयां- 1’ की सफलता के पीछे एक बड़ा कारण गीत-संगीत भी माना गया था…

00 ‘पार्ट- 2’ के लिए भी अच्छा गीत-संगीत तैयार हुआ है। ‘पार्ट- 2’ के संगीत पर मोनिका, तोषांत व ओमी स्टाइलो ने ख़ूब मेहनत की है। फिर ‘पार्ट- 1’ का सुपर-डुपर हिट गाना “कान के बाली म…” ‘पार्ट- 2’ में भी अलग अंदाज़ में देखने सुनने को मिलेगा। सुनील सोनी कमाल के सिंगर हैं।

0 प्रोड्यूसर मोहित साहू से जुड़े आपको लंबा समय हो गया। उनके बारे में आपकी क्या राय है…

00 उनका कोई तोड़ नहीं। उन्हें स्टोरी और म्यूज़िक की गहरी समझ है। फ़िल्म मेकिंग के दौरान बहुत कुछ ऐसा होता है कि हम उनसे पूछकर ही आगे बढ़ते हैं।

0 दर्शकों से क्या अपील करना चाहेंगे…

00 ‘गुईयां- 1’ को आपने जैसा प्यार दिया था वैसा ही प्यार ‘गुईयां- 2’ पर भी लूटाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *