‘राजा शिवाजी’ 1 मई 2026 को देश भर में होगी रिलीज…

मिसाल न्यूज़

मुंबई। जियो स्टूडियोज और मुंबई फिल्म कंपनी ने आज अपनी आगामी महत्वाकांक्षी फिल्म, ‘राजा शिवाजी’ की रिलीज डेट की घोषणा की है। यह फिल्म महाराष्ट्र दिवस के शुभ अवसर पर, यानी 1 मई 2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। रितेश देशमुख द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जो छह भाषाओं – मराठी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। ‘राजा शिवाजी’ में महाराष्ट्र की गौरवशाली गाथा और भारत के महानतम योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन को दर्शाया गया है, जिसे भारत और वैश्विक स्तर पर दर्शकों तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
‘राजा शिवाजी’ में संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, महेश मांजरेकर, सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, फरदीन खान, जितेंद्र जोशी, अमोल गुप्ते, जिनिलीया देशमुख  और रितेश विलासराव देशमुख ने अभिनय किया है। ‘राजा शिवाजी’ उस युग की कहानी है जब साम्राज्य एक दूसरे से टकराते थे। जहां उनके बीच विद्रोह की ज्वाला भड़कती थी। वहीं युग इस युवा शिवाजी के असाधारण सफर को दर्शाती है, जिन्होंने तमाम बाधाओं को पार करते हुए शक्तिशाली ताकतों के खिलाफ विद्रोह किया और ‘राजा शिवाजी’ के रूप में जनता के लिए पूजनीय बने, जिन्होंने स्वराज की नींव रखी। फिल्म में संगीतकार अजय-अतुल और दिग्गज सिनेमैटोग्राफर संतोष सिवन (जो मराठी सिनेमा में अपनी शुरुआत कर रहे हैं) सहित एक उत्कृष्ट रचनात्मक टीम शामिल है। फिल्म का निर्माण वर्तमान में मुंबई और महाराष्ट्र के वाई में चल रहा है।

जियो स्टूडियोज (मीडिया एंड कंटेंट बिजनेस – RIL) की अध्यक्ष, ज्योति देशपांडे ने कहा: ” ‘राजा शिवाजी’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है – यह स्वराज्य विरासत और साहस का उत्सव है। इस कहानी को वही व्यक्ति जीवंत कर सकता है जिसके दिल में इसके लिए खास जगह हो। रितेश ने जिनिलीया के साथ मिलकर इस बड़े उद्देश्य को पूरा किया है। हमारा लक्ष्य भाषा या स्थान की परवाह किए बिना, हर भारतीय तक शिवाजी महाराज के प्रेरणादायक जीवन को पहुंचाना है। इस फिल्म में  मनोरंजन उद्योग के कुछ बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है। यह प्रोजेक्ट हमारे सबसे महत्वाकांक्षी प्रयासों में से एक है – यह महाराष्ट्र की भावना और उसके महानतम सपूतों में से एक की वीरता को सिनेमाई सलाम है।”

फिल्म के निर्देशक और मुख्य अभिनेता, रितेश विलासराव देशमुख ने कहा: ” छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ एक ऐतिहासिक व्यक्ति नहीं हैं; वे एक भावना हैं जो हर भारतीय के दिल में बसती है। उनके चरित्र पर फिल्म बनाना, उसका निर्देशन करना और उन्हें पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी की बात है, और मैं ज्योति देशपांडे और जियो स्टूडियोज का मेरे इस विजन पर अटूट विश्वास के लिए आभारी हूं। इस कहानी को दर्शकों के सामने लाने के लिए महाराष्ट्र दिवस से बेहतर दिन और क्या हो सकता है, और आशा है कि फिल्म में कलाकारों की शानदार टीम इसे एक नए स्तर पर ले जाएगी। हम विनम्र हैं कि हमें उनकी कहानी को छह भाषाओं में बताने का मौका मिला है, जिससे यह वास्तव में एक राष्ट्रीय और वैश्विक अनुभव बन जाएगा।”

मुंबई फिल्म कंपनी की निर्माता, जिनिलीया देशमुख ने कहा: “यह फिल्म सालों के जुनून, तैयारी और उद्देश्य का परिणाम है। ‘राजा शिवाजी’ हमारा सबसे महत्वाकांक्षी सपना है – छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत को एक श्रद्धांजलि और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सिनेमाई उपहार है। जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर काम करने से हमें एक अभूतपूर्व पैमाने पर सोचने और बनाने की ताकत मिली है। हमारा मानना है कि भारतीय सिनेमा के लिए विश्व मंच पर अपनी जगह बनाने का यह सही समय है, और यह कहानी इससे कम कुछ भी डिजर्व नहीं करती है।”

जियो स्टूडियोज प्रस्तुत, ज्योति देशपांडे और जेनेलिया देशमुख द्वारा मुंबई फिल्म कंपनी के बैनर तले निर्मित, ‘राजा शिवाजी’ का निर्देशन रितेश विलासराव देशमुख ने किया है और यह फिल्म 1 मई 2026 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *