बृजमोहन अग्रवाल ने आरंग को दी 240 लाख के विकास कार्यों की सौगातें…

मिसाल न्यूज़

रायपुर/आरंग। पूर्व मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत आरंग में आयोजित लोक समाधान शिविर में 240 लाख रुपये से अधिक लागत के सार्वजनिक कल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता की समस्याएं सुनते हुए तत्काल समाधान भी सुनिश्चित किया।

आरंग निवासी श्रीमती कुसुम देवांगन, जिनका पुत्र अस्पताल में भर्ती है, कई दिनों से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए परेशान थीं। शिविर में जब उन्होंने अपनी व्यथा सांसद अग्रवाल को बताई, तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया और एक घंटे के भीतर आयुष्मान कार्ड बनवा कर उन्हें सौंपा गया।

विकास कार्यों की प्रमुख सौगातें

* 6 स्थानों पर सीसी रोड, आरसीसी नाली, WBM कार्य – 41.76 लाख रुपये
* वार्ड 6 में सांस्कृतिक भवन बाउंड्रीवॉल – 11.02 लाख
* आत्मानंद स्कूल परिसर बाउंड्रीवॉल – 47.83 लाख
* सामुदायिक भवन (खमतराई रोड, विश्वकर्मा समाज, गोस्वामी समाज आदि) – 56 लाख से अधिक
* पानी पसारी बाजार निर्माण – 25.53 लाख
* कर्मा माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन – 20.31 लाख
* डीआई पाइप लाइन विस्तार कार्य – 58.04 लाख (भूमिपूजन)

अग्रवाल ने ठाकुर दिया बस्ती में रंगमंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ. संदीप जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, रायपुर ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष श्याम नारंग, पार्षदगण, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *