मिसाल न्यूज़
प्रोड्यूसर मोहित साहू की 7 भाषाओं में बनी फ़िल्म ‘जानकी- 1’ में जागेश्वरी मेश्राम एक अहम् किरदार में नज़र आएंगी। उन्होंने ‘जानकी- 1’ में जानकी यानी स्टार एक्ट्रेस अनिकृति चौहान की मां का रोल किया है। ‘जानकी- 1’ तेरह जून को पूरे भारतवर्ष में रिलीज़ हो रही है। जागेश्वरी को इस तारीख़ का बेसब्री से इंतज़ार है।

जागेश्वरी ने 13 साल की उम्र में कलाकारी शुरु कर दी थी। उनका पहला कदम लोक कला मंच था। लोक कला मंच से उनका अभिनय व नृत्य मंजते चले गया। जागेश्वरी के छत्तीसगढ़ी लोक कला नृत्य के जादू का कमाल 2019 में किसी कार्यक्रम में देखने को मिला था जब वह नृत्य करने में मग्न थीं। तब विधायक कुंवर सिंह निषाद खुद को रोक नहीं पाए और सम्मान व आदर भाव के साथ मंच पर जागेश्वरी के साथ जमकर नृत्य किए। उल्लेखनीय है कि स्वयं कुंवर सिंह निषाद किसी समय में लोक कलाकार रहे हैं। जागेश्वरी इन दिनों ‘जानकी- 1’ के प्रमोशन में डटी हुईं हैं। आज भी जब मंच पर पहुंचती हैं, 2001 के उस दौर को याद करती हैं जब पहली बार लोक कला मंच लोक अर्जुंदा से जुड़ी थीं। सालों काम करने के बाद पहला अलबम “ए गौरा…” किया था। अब तक 200 से अधिक अलबम कर चुकी हैं। “अंगरा के आगे किया लगे…”, “तोर पैरी के रुनझुन…” और “मोर सपना के घर मा…” ये कुछ ऐसे अलबम रहे जिनकी धूम मची रही। जागेश्वरी ने पहली टेली फ़िल्म ‘दुल्हन मांगे दहेज’ की। टेली फ़िल्मों के बाद छत्तीसगढ़ी फ़िल्मों का जो सफ़र शुरु हुआ वह आज तक जारी है। कुछ महीनों पहले इनकी मोहित साहू के ही एन. माही प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘चंदा मामा’ आई थी, जिसे दर्शकों ने काफ़ी सराहा था। इस समय जागेश्वरी की बैक टू बैक चार फिल्में आने वाली हैं, जिनमें ‘जानकी -1’ पहले नंबर पर है। जागेश्वरी गर्व के साथ कहती हैं कि एन. माही प्रोडक्शन हाउस से मेरा गहरा रिश्ता है। मुझे चैलेंजिंग रोल एन. माही की ‘चंदा मामा’ एवं ‘जानकी- 1’ से जो मिले। जागेश्वरी की बहनें योगिता एवं कुंती भी लोक कला मंच एवं छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़ी रही हैं। छत्तीसगढ़ी सिनेमा में शायद यह पहली बार है कि 3 सगी बहनें लोक कला मंच व सिनेमा दोनों में अपना जलवा बिखेरेते नज़र आई हों।

