मिसाल न्यूज़
छत्तीसगढ़ की जानी-मानी सिनेमा पत्रिका ‘मिसाल’ 13 वें वर्ष में प्रवेश कर गई। ‘मिसाल’ के जून अंक का लोकार्पण आज राजधानी रायपुर के भाटागांव स्थित एन. माही फ़िल्म्स प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस में प्रोड्यूसर मोहित साहू ने किया। ‘मिसाल’ का यह नया अंक मोहित साहू व्दारा निर्मित फ़िल्म ‘जानकी- 1’ पर केन्द्रित है, जो 13 जून को पूरे भारतवर्ष में रिलीज़ होने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जानकी हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, ओड़िया, भोजपुरी, बांग्ला, तमिल एवं तेलुगु- 7 भाषाओं में बनी है। हिन्दी भाषा में प्रदर्शन 13 जून को देश भर में होने जा रहा है। ‘मिसाल’ के नये अंक के लोकार्पण अवसर पर जानकी के नायक दिलेश साहू, अभिनेता जीत शर्मा, नायिका अनिकृति चौहान, संगीतकार मोनिका-तोषांत एवं ‘मिसाल’ के संपादक अनिरुद्ध दुबे मौजूद थे।

