मिसाल न्यूज़
निर्माता मोहित साहू की फ़िल्म ‘जानकी- 1’ तेरह जून को पूरे भारतवर्ष में रिलीज़ होने जा रही है। दिलेश साहू व अनिकृति चौहान स्टारर फ़िल्म ‘जानकी- 1’ का राजधानी रायपुर के श्याम टॉकीज़ में लगा विशाल कट आउट आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। वहां लगे ‘जानकी’ के अन्य पोस्टर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

राजधानी रायपुर के मल्टीप्लेक्स के अलावा श्याम टॉकीज़ के सिंगल स्क्रीन में ‘जानकी- 1’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने इसी श्याम टॉकीज़ के परिसर में हुए एक भव्य समारोह में ‘जानकी- 1’ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ी सिनेमा की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। एन. माही प्रोडक्शन हाउस व्दारा निर्मित ‘जानकी- 1’ सात भाषाओं हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, भोजपुरी, ओड़िया, बांग्ला, तमिल एवं तेलुगु में बनी है। फ़िल्म का हिन्दी भाग सबसे पहले 13 तारीख़ देश भर में रिलीज़ होने जा रहा है।


