निगम कमिश्नर ने कहा- बीच बाजार जो दुकानों के बाहर सामान रखता है वीडियोग्राफी करवाकर ई चालान थमाएं

मिसाल न्यूज़

रायपुर। नगर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने आज निगम मुख्यालय में अधिनस्थ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। निगम कमिश्नर ने नगर निवेशक को निर्देशित किया कि मुख्य बाजारों में दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखने वालों की वीडियोग्राफी करवाकर उनके हाथों में ई चालान थमाएं।

निगम कमिश्नर ने निर्देशित किया कि नगर निवेश विभाग व्दारा नक्शे से लेकर अन्य दूसरे कार्यों की स्वीकृतियां ऑन लाइन की जाएं। इस आधार पर संबंधित सभी निर्माण कार्यों की ऑन लाइन समीक्षा की जाए। इससे निर्माण कार्यो की प्रगति के संदर्भ में अभियंताओं तथा आर्किटेक्ट द्वारा आवश्यक ऑन लाइन माॅनिटरिंग की जा सकेगी। निगम कमिश्नर ने अधोसंरचना मद संधारण मद, विधायक निधि, विविध निधियों के विकास कार्यों की सतत् माॅनिटरिंग कर उन्हें समय सीमा में गुणवत्ता सहित पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जन दर्शन, कलेक्टर जन दर्शन निदान 1100 एवं जन प्रतिनिधियों से प्राप्त आमजनों की जन समस्याओं से संबंधित प्राप्त सभी आवेदनों को गंभीरता से लेकर उनका निदान त्वरित रूप से करें। शौचालयों, तालाबों, प्रमुख मार्गों, बाजारों की अच्छी सफाई व्यवस्था कायम करें। सभी जोन कमिश्नर और जोन स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन सफाई व्यवस्था  का निरीक्षण करें।

निगम कमिश्नर ने कहा कि मुख्य मार्गों, बाजारों, शौचालयों में कही भी गंदगी और कचरा बिखरा हुआ नहीं दिखना चाहिए। जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी प्राथमिकता के साथ इसकी मॉनिटरिंग करें। सभी जोन कमिश्नर जोनवार जलभराव वाले क्षेत्रों की जानकारी दें।

बैठक में अपर कमिश्नर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू.एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय एवं श्रीमती कृष्णा खटीक, अधीक्षण अभियंता दव्य, सभी उपायुक्त, सभी जोन कमिश्नर, नगर निवेशक, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंतागण, विभागों के प्रभारी अधिकारीगण एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *