मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे के निर्देश पर तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) से लगकर स्थित राष्ट्र कवि डॉक्टर मैथिलीशरण गुप्त गार्डन से झूले हटाने का कार्य आज प्रारंभ हो गया।
विदित हो कि कल महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने मैथिलीशरण गुप्त गार्डन का दौरा किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया था कि गार्डन में लगे झूले गलत तरीके से और अधिनियम के विरुद्ध स्थापित किए गए हैं। उन्होंने झूला लगाने व वाली कंपनी को आदेशित किया था कि गॉर्डन से अपना झूला व सामान 24 घंटे के भीतर हटाएं। झूला हटाने का काम आज प्रारंभ हो गया।