मिसाल न्यूज़
रायपुर। राज्यसभा के लिए हुए चुनाव में छत्तीसगढ़ की दो सीटों पर आज राजीव शुक्ला एवं श्रीमती रंजीत रंजन निर्वाचित घोषित किये गये। श्रीमती रंजीत रंजन को राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर निर्वाचन अधिकारी दिनेश शर्मा ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदाय किया। राजीव शुक्ला की ओर से सुधीर शुक्ला ने निर्वाचन अधिकारी से निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्राप्त किया । निर्वाचन अधिकारी दिनेश शर्मा ने दोनों को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, विधायक कुलदीप जुनेजा एवं विकास उपाध्याय उपस्थित थे।