मिसाल न्यूज़
रायपुर। महापौर श्रीमती मीनल चौबे की अध्यक्षता में आज नगर निगम के लोक कर्म विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल सहित निगम के वरिष्ठ अभियंतागण उपस्थित थे। इस दौरान महापौर ने कहा कि गणेश उत्सव का समय अब ज्यादा दूर नहीं। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने गणेश प्रतिमाओं का विक्रय जोनवार अथवा बड़े मैदानों में करने सुझाव आए हैं। इस पर जन सहयोग से निर्णय लिया जाएगा।
श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम का कार्य केवल भवन निर्माण तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति, जलभराव की समस्या से मुक्ति, नाली-नालों का समुचित विकास तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रहवासियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। इसके लिए सभी ज़ोन में नालियों की सफाई और ड्रेनेज सुधार कार्यों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों में सड़क, बिजली, पानी और सीवरेज की व्यवस्था पूर्ण की जाए। नदी-नालों के संरक्षण और पुनर्निर्माण को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में मुख्य अभियंता यू.के. घलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, प्रभारी अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, पी. राजेश नायडू, प्रभारी कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा (जूनियर) सहित सहायक अभियंता एवं उप अभियंता उपस्थित थे।