CII की ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट 28 एवं 29 जुलाई को नया रायपुर में… मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन…

मिसाल न्यूज़

रायपुर | भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) 28 एवं 29 जुलाई को नया रायपुर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में ग्रीन स्टील एवं माइनिंग समिट के चौथे संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। यह एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा। साथ में प्रदर्शनी भी लगेगी। सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णु देव करेंगे। इस अवसर पर भारत में स्वीडन के राजदूत जन थेसलेफ, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन एवं वित्त  मंत्री  ओ. पी. चौधरी विशेष अतिथि होंगे।

आज पत्रकार वार्ता में CII छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष बजरंग गोयल एवं  CII छत्तीसगढ़ राज्य कार्यालय सुश्री श्वेता सोंगन ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह दो दिवसीय समिट भारत एवं विदेशों से आए  400 से अधिक प्रतिनिधियों की मेजबानी करेगी, जिनमें अमेरिका, कोरिया, फिनलैंड, जर्मनी और स्वीडन के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह कार्यक्रम स्टील और माइनिंग क्षेत्र की पूरी श्रृंखला से जुड़े नीति निर्धारकों, निर्माताओं, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं, सततता विशेषज्ञों और अकादमिक जगत के लोगों को एक मंच पर लाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य भारत के स्टील क्षेत्र में (ग्रीन ट्रांज़िशन) को सहयोग देने हेतु नवाचार, सर्वोत्तम प्रथाओं और नीति ढांचे की खोज करना है।

समिट में 8 तकनीकी सत्र होंगे, जिनमें 40 से अधिक वक्ता भाग लेंगे। वक्तागण कम उत्सर्जन वाली स्टील उत्पादन प्रणालियाँ, ग्रीन स्टील को बढ़ावा देने के लिए नीति हस्तक्षेप, लो-कार्बन स्टील निर्माण के वैश्विक अध्ययन आदि विषय पर वक्तव्य देंगेI 30 से अधिक प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी स्टॉल लगेंगे, जिनमें क्लीन एनर्जी समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी टेक्नोलॉजी प्रदाताओं और स्टील व माइनिंग कंपनियों के बीच सहयोग का माध्यम बनेगी। इस अवसर पर *”Unlocking Green Steel Demand” पत्रिका का विमोचन होगा , जो ग्रीन स्टील और माइनिंग में अवसरों की जानकारी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *