रायपुर। सावन के इस महीने में जय अग्निकुल क्षत्रिय तेलुगु समाज कल्याण समिति ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। वृक्षारोपण के दौरान सामज के लोगों ने कहा कि वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण पहल है जो पर्यावरण और समाज के लिए बहुत फायदेमंद है। वृक्षारोपण करके हम न केवल अपने आसपास हरियाली लाते हैं, बल्कि वायु को शुद्ध करते हैं। जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हैं और वन्य जीवों के लिए आवास प्रदान करते हैं। यह एक ऐसा कार्य है जो न केवल वर्तमान पीढ़ी के लिए, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी फायदेमंद होगा। इस कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी वरिष्ठजन, सदस्यगण एवं बच्चे उपस्थित थे।
जय अग्निकुल क्षत्रिय तेलुगु समाज कल्याण समिति का वृक्षारोपण कार्यक्रम
