सरयूपारीण ब्राह्मण सभा सितम्बर में करेगी संस्कृत विद्वजन सम्मेलन

मिसाल न्यूज़

रायपुर। सरयूपारीण ब्राह्मण सभा छत्तीसगढ़ देव भाषा संस्कृत के प्रचार प्रसार एवं संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त संस्कृत के विद्वजन व आचार्य जन एवं शिक्षकों का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगा। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य प्रदेशों के संस्कृत भाषा के विद्वजन शामिल होंगे। इस आयोजन में संस्कृत भारतीय संगठन की सहभागिता भी रहेगी।

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने बताया कि आज समाज की बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि प्रदेश में संस्कृत के संरक्षण प्रचार प्रसार के लिए एक दिवसीय सम्मेलन सितम्बर के प्रथम सप्ताह के रविवार को सरयूपारीण ब्राह्मण सभा भवन में किया जाए। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र एवं ओड़िशा राज्य के संस्कृत भाषा के विद्वान शिक्षकगण एवं आचार्यगण आमंत्रित किए जाएंगे। सम्मेलन में प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चर्चा की जाएगी। बाहर से आए अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था तुलसी भवन संजय नगर रिंगरोड रायपुर में होगी। स्वल्पाहार भोजन आदि की व्यवस्था सरयूपारीण ब्राह्मण सभा द्वारा ही की जाएगी।

शुक्ला ने बताया कि इस सम्मेलन में लगभग 800 लोगों के शामिल होने की संभावना है। उद्घाटन अवसर पर शंकराचार्य आश्रम के प्रमुख दंडी स्वामी ब्रह्मचारी श्री इंदुभवानंद जी महाराज एवं राजेश्री महंत डॉक्टर रामसुंदर दास विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आगमन की सहमति प्राप्त हो चुकी है ।

बैठक में मुख्य रूप से राजेश त्रिपाठी, डी एस परोहा, राममूरत तिवारी, डॉ दादू भाई त्रिपाठी , प्रवीण चौबे , दीपक पांडे, राजेंद्र शर्मा, शिवम त्रिपाठी, रमाकांत दुबे, कैलाशनाथ तिवारी, संगमलाल त्रिपाठी, आर. एल.द्विवेदी, संजय तिवारी , दीपक पांडे , अंकुश शुक्ला, संजय मिश्रा, बैजनाथ प्रसाद मिश्रा, अपर्णा तिवारी, वंदना मिश्रा एवं शशि मिश्रा उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *